कॉल करें : +91-9868282982 अगर आपने IVF कराया या IUI करवाया और सफल नहीं हुए , परेशान न हों एक बार संपर्क करें अभी कॉल करें निःशुल्क सलाह लें  
slider1
slider2
previous arrow
next arrow
AMH Treatment in Ayurveda
AMH Treatment in Ayurveda

संतान न होने का सबसे मुख्य कारण   AMH का  Low या फिर High होना है |

AMH एक हॉर्मोन है जो फोलिकल्स(FOLLICLES) द्वारा एक महिला के अंडाशय में उत्पन्न होता है | हर एक महिला जन्म से ही एक सीमित मात्रा में लगभग 20 लाख से अधिक अण्डों के साथ पैदा होती है | माहवारी शुरू होने के समय इनकी मात्रा और घटके लगभग 4 लाख हो जाती है और जैसे जैसे उम्र बढ़ती है वैसे ही अण्डों की संख्या भी कम होती रहती है | एक महिला के पूरे जीवन में लगभग ४०० अंडे अंडाशय से निकलते हैं और बाकी सब खराब हो जाते हैं |पुरुष और महिला में यही फर्क होता हे कि पुरुष में उम्र के साथ शुक्राणु कम नहीं होते, अगर उनके शुक्राणु पहले से ही सही मात्रा में हैं, पर महिलाओं में ऐसा नहीं होता उनकी बढ़ती उम्र के साथ न सिर्फ अण्डों की संख्या बल्कि उनकी गुणवत्ता भी समाप्त हो जाती है, इसलिए हर महिला जब भी गर्भधारण करने के लिए प्रयास कर रही है उन्हें AMH के बारे में पता होना जरुरी है |

AMH Treatment

AMH हमे बचे हुए अंडो के बारे में और महिला की प्रजनन क्षमता के बारे में बताता है/ जिसके अनुसार ये निर्णय लिया जा सकता हे, कि इलाज की गति क्या होनी चाहिए और कौनसे इलाज़ की आवश्यकता है |  AMH की नार्मल मात्र 2.5ng/ml से 4.5ng/ml होती है | AMH का लेवल अगर 1.5ng/ml से भी कम होता है ,तो इससे पता चलता है कि अण्डों की मात्रा कम है और अगर AMH का लेवल 4.5ng/ml से ज्यादा है, तो इससे पता चलता हे की अंडाशय में काफी ज्यादा फोलिकल्स(FOLLICLES) है जिसे PCOD कहा जाता है |
हर महिला का AMH लेवल कम हो सकता है, उसकी उम्र के अनुसार.जैसे कि देखा जा सकता है कि एक 25 साल की महिला का AMH लेवल और 40 साल की महिला के AMH लेवल में अंतर पाया जाता है |  जरुरी नहीं होता कि कम उम्र की महिला में हमेशा AMH लेवल नॉर्मल मात्रा में ही पाया जाये | कई बार ऐसा होता कि कम उम्र में भी AMH लेवल नॉर्मल मात्रा से बहुत कम होता है जिसे PREMATURE OVARIAN INSUFFICIENCY) कहा जाता है | इस तरह दोनों ही महिलाओं में जहाँ पर AMH लेवल कम होता है जैसे कि (PREMATURE OVARIAN INSUFFICIENCY) और ज्यादा AMH लेवल (PCOS) के CASE में गर्भधारण की समस्या हो सकती है |

AMH Treatment in Ayurveda

AMH के बारे में कुछ सवाल और जवाब 

प्रश्न: एएमएच का सामान्य स्तर कितना होता है? (What is a Normal AMH Level?)

उत्तर: एक महिला में एएमएच का सामान्य स्तर 2.20 – 6.80 ng/mL माना जाता है।

प्रश्न: एएमएच टेस्ट क्यों किया जाता है? (Why AMH Test is Done?)

उत्तर: एंटी-मुलेरियन हार्मोन टेस्ट (Anti Mullerian Hormone Test in Hindi) से महिला के अंडाशय में मौजूद अंडों की संख्या का पता लगाया जाता है।

प्रश्न: एएमएच टेस्ट कब कराना चाहिए? (AMH Test Kab Karna Chahiye in Hindi?)

उत्तर: यदि कोई महिला प्रयास करने बाद भी गर्भधारण नहीं कर पा रही है तो वह यह टेस्ट करवा सकती है।

प्रश्न: एएमएच का स्तर ज़्यादा होने का क्या मतलब होता है? (What Does a High AMH Level Mean?)

उत्तर: इसका मतलब होता है की महिला के अंडाशय में ज़्यादा अंडे मौजूद है।

 
प्रश्न: क्या एएमएच टेस्ट के लिए खाली पेट रहने की ज़रूरत होती है? (Is Fasting Required for AMH Test?)

उत्तर: नहीं, इस टेस्ट से पहले आपको कोई उपवास यानि खाली पेट रहने की ज़रूरत नहीं होती है।

ब्लॉग

गर्भधारण नहीं कर पा रही महिलाएं करवाएं एएमएच टेस्ट

शादी के बाद हर महिला खुद को गर्भधारण के लिए स्वस्थ मानती है । कई बार अनियमित माहवारी या अन्य शारीरिक विकार को नजरअंदाज कर देती हैं जबकि इसका फर्टिलिटी से सीधा संबंध और पढ़ें …

IUI क्या है ? पुरुषों के बाप न बन पाने के कारण क्या हैं ?

यदि कोई महिला माँ बनने में असफल होती है तो लोगों की धारणा के हिसाब से महिला में कमी मानी जाती हैं, लेकिन यह बात सच नहीं है। 30 % पुरुषों में भी कमी होती है और 30 % महिलाओं के अंदर और पढ़ें …

असक्रिय शुक्राणु क्या है?

असक्रिय शुक्राणु का अर्थ है बेकार शुक्राणु जो कई तरह के होते हैं। जैसे कि दो सिर, छोटे सिर, बड़े सिर, पतली या मुड़ी हुई गर्दन, दो पूँछ या दो से अधिक पूँछ का होना असक्रिय शुक्राणु की पहचान है और पढ़ें …

पुरुषों में शुक्राणु की कमी के मुख्य कारण

अधिक तापमान में काम करना, आनुवांशिक कारणों, एक्स-रे या औद्योगिक कारकों जैसे- रसायन आदि के संपर्क में आने वाले पर्यावरणीय कारकों से पुरुषों में बांझपन काफी बढ़ने लगा है और पढ़ें …

Low AMH होने से गर्भधारण करने में होगी मुश्किल ….

बहुत सी महिलाएं AMH के बारे में नहीं जानती सिवाय उनके जिनका कहीं पर गर्भधारण के लिए इलाज़ चल रहा होता है |AMH एक हॉर्मोन है जो फोलिकल्स(FOLLICLES)  और पढ़ें …

गर्भाशय की समस्या 

गर्भाशय (Uterus in Hindi) यानि यूट्रस महिला प्रजनन प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस अंग में भ्रूण प्रत्यारोपण होकर एक बच्चे में विकसित होता है। और पढ़ें …

Testimonial

“अपने सपनोँ को पूरा करने की चाह में अपनी उम्र का ख्याल हर इंसान भूल जाता है। मेरे परिवार में माँ के रूप में सास, पिता के रूप में ससुर, बहुत प्यार करने वाले पति और एक हम सबका दुलारा बेटा था। लेकिन घर के हालात कुछ ठीक नहीं थे, जिस कारण दूसरे बच्चे की इच्छा को मन में छुपा के रख लिया था। अपने पति की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रख, मैंने उनका साथ देने का फ़ैसला किया।लेकिन मेरी 37 की उम्र हो चली थी और  बच्चे की लालसा हर एक परिवार वालों को होती है ।

काफी प्रयासों के बावजूद भी हम सफल नहीं हो रहे थे हमने कई डॉक्टरों से सलाह ली, तो कई अस्पतालों के चक्कर काटे, किसी को हमारी समस्या समझ नहीं आ रही थी। एक दिन इन्टरनेट सर्फ करते हुए, मैंने डॉ नरेन्द्र राठी का विडियो देखा जिसमे वो IVF फेल होने के बाद भी कैसे संतान प्राप्त करें इस टॉपिक पर डिस्कशन कर रहे थे हलाकि हमने IVF पहले से कराया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी हमने डॉ. राठी को संपर्क किया और उन्होंने हमें AMH Test कराने के लिए बोला जब हमने टेस्ट कराया तो पाया कि AMH काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है डॉ साहब नै हमें इसके लिए ३ महीने के लिए दवा लेने की सलाह दी और कुछ आयुर्वेदिक बातें भी बताई आप विश्वास नहीं करेंगे भगवान् की दया से हमने राठी जी के कहने के अनुसार काम किया और एक बेटी को जन्म दिया पिछले ही साल | मैं सभी लोगों से निवेदन करना चाहूंगी कि कृपया इधर उधर भटकने से अच्छा है कि डॉ नरेद्र राठी एक विश्वासिक और सफलतम इलाज करते हैं और इन्ही के पास ही इलाज के लिए जाएँ या ऑनलाइन सलाह लें |”

AMH Treatment

एएमएच स्तर में कमी के बावजूद गर्भधारण की सफल कहानी

 

1- लगातार दो साल से भी ज़्यादा प्रयास करने के बाद जब मेरा गर्भधारण नहीं हुआ तो मैंने Youtube Video देखा|

2- इंटरनेट पर दिए हुए विडियो में डॉ राठी AMH के बारे में विस्तारपूर्वक कुछ बता रहे थे जिसे मैंने ध्यान से सुना  | मैंने उनके दिए नंबर पर फ़ोन करके अपॉइंटमेंट बुक की। अगले दिन ही मैं अपने पति के साथ वहां गई और डॉक्टर से मिली।

3- डॉक्टर ने कुछ टेस्ट करवाए और टेस्ट रिपोर्ट को देखने के बाद बताया की मेरे एएमएच स्तर में कमी आई है इसी कारण से मेरा गर्भधारण नहीं हो रहा था । उन्होंने AMH को सामान्य करने के लिए कुछ दवाइयां दी और कुछ दिन बाद फिर से टेस्ट कराने को कहा | 

4- मेरा ट्रीटमेंट सफल रहा और कुछ ही समय में मेरा गर्भधारण हो गया। डॉ राठी  को मेरे परिवार की ओर से धन्यवाद

क्या आपको इनफर्टिलिटी से संबंधित कोई सवाल है?

+91-9868282982,9899824351

अपनी ज़रूरत के मुताबिक फर्टिलिटी केयर चुनें

Video Section

Contact Us

    Copyright All Rights Reserved | 2022 . Santansukh(Dr. Narendra Rathi)

    Call Now