Low & High AMH का १००% इलाज
क्या आपने IVF या IUI कराया और सफल नही हुए ? हम आपको देते हैं उचित परामर्श और ट्रीटमेंट तो देर क्यों आज ही कॉल करें सलाह बिलकुल निःशुल्क :
[contact-form-7 404 "Not Found"] Successful Cases
Cities
iNCREASED low amh
(5.0/5)Rating Overall IQGP
निःसंतानता का कारण महिला या पुरुष या फिर संयुक्त रूप से दोनों हो सकते हैं। कभी-कभी अस्पष्ट निःसंतानता भी कारण हो सकती है जो स्टेण्डर्ड जांच में सामने नहीं आती है।
गर्भधारण के लिए मुख्य रूप से ओव्यूलेशन, निषेचन और आरोपण होना ही चाहिए, यदि इसमें से किसी में गड़बड़ी होती है तो निःसंतानता हो सकती है।
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत सारी समस्याएं निःसंतानता का कारण बनती हैं बहुत सारे दम्पति इस समस्या को छिपाते हैं लेकिन काफी सालों बाद सामाजिक ताने बाने के कारण उनकी जिन्दगी स्ट्रेस में गुजरने लगती है और मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं |
१५ साल का अनुभव रहते हुए हमने पिछले सालों में करीब ११०० से ज्यादा केसेस का सफलतापूर्वक इलाज किया है | किसी भी दम्पति को निःसंतानता की समस्या है तो हमारे क्लीनिक पर डायरेक्ट विजिट कर सकते हैं और अगर आप दिल्ली से बाहर रह रहे हैं और आने में कोई समस्या है तो ऑनलाइन कंसल्टेशन भी ले सकते हैं दवा आपको पार्सल की जाती है |डॉ नरेन्द्र राठी के अनुसार निःसंतानता के लिए तीन कारण आज कल मुख्य रूप से प्रभावित कर रहे हैं :
१. LOW AMH का होना
2. High AMH का होना
३. IVF बार बार कराने के बाद भी फेल होना
हमारी आपसे ये सलाह रहती है कि अगर IVF कराने जा रहे है तो उससे पहले हमसे सलाह जरुर लें हम आपको आयुर्वेदिक दवा लेने की सलाह देते हैं जिससे IVF फेल होने की संभावना बिलकुल नहीं रहती है और अगर आपने IVF कराया भी हो तो और फेल हो गया हो तो उसके लिए भी हमारी दवा काफी प्रभावी है |
अगर आपका AMH Level कम या ज्यादा है तो इस दवा का प्रयोग करके आपका AMH Normal होने की गारंटी हम लेते हैं
Videos
https://youtu.be/kuMgID7GYb0https://youtu.be/CGaxaiEZV0ohttps://youtu.be/Gh3da1lTIRMhttps://youtu.be/s1t7DVjM-x0
Testimonials

Mohit Jaiswal
General Manager
मेरी शादी को १० सालों से ज्यादा होने लगे थे काफी प्रयास करने के बाद भी हम संतान कर पाने में असफल हो रहे थे ,सामाजिक ताने बाने ने दिमागी स्ट्रेस को और बढ़ा दिया था| लेकिन उसके बाद अचानक मेरे दोस्त ने डॉ राठी से मिलने की सलाह दिया मैंने सर से कांटेक्ट किया और उन्होंने मुझे AMH test कराने की सलाह दी| जब मैंने AMH जांच कराया तो रिपोर्ट में LOW AMH पाया गया जिसके बाद राठी सर ने मुझे दवा लेने की सलाह दी और ठीक 2 महीने बाद मेरा AMH test फिर से किया गया और अब नार्मल हो गया था | आज मैं 2 बच्चों का बाप हूँ और मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ राठी सर को जिनके कारण मैं और मेरा परिवार खुशहाल है |

Sudesh Singh
Business Agent
शादी के कई साल बाद अथक प्रयासों के बावजूद भी संतान प्राप्ति में हमे समस्या आ रही थी | पहले तो हमने ये समस्या छिपाने की कोशिश की लेकिन समय बीतता गया और जब 11 साल हुए फिर भी हम संतान प्राप्त कर पाने में असमर्थ महसूस कर रहे थे तो हमने IVF method अपनाने की कोशिश की लेकिन काफी पैसे खर्च भी कर दिए और IVF Fail हो गया इतने ज्यादा पैसे खर्च करने के बाद भी असफलता होने के बाद भी हम दोनों लोग काफी चिंता में आ गये | क्यूंकि हमारी आमदनी उतनी नहीं थी मेरे एक रिश्तेदार जितेन्द्र ने मुझे नरेन्द्र राठी द्वारा सलाह लेने की सलाह दिया और उनके उचित दवा और इलाज के बाद आज मैं और मेरी पत्नी बहुत खुश हैं हमारा साल का बेटा है |

Aadesh Sinha
General Manager
आज कल की मार्केट में इतने सारे क्लीनिक और प्रचार प्रसार देखने के बाद मैं काफी ज्यादा कंफ्यूज हो गया हमे पता चल चुका था कि ये समस्या बिना इलाज के नहीं सही होने वाली थी क्यूंकि हमने AMH TEST कराया था और AMH काफी बढ़ा हुआ था लेकिन उसके बाद मैंने काफी सारे हॉस्पिटल और डॉक्टर के चक्कर में पड़कर काफी ज्यादा पैसे गंवाए | एक दिन मैंने Youtube Video जिसमे राठी जी AMH को कैसे बढ़ाया जाये इसके बारे में बता रहे थे मैंने तुरंत ऑनलाइन कंसल्ट किया उन्होंने मुझे धैर्य रखने को कहा और मुझे दवा की बारे में बताया और लगातार सेवन करने के बाद फिर से AMH Test कराने को कहा अब मेरा AMH बिलकुल नार्मल था और उन्ही के सलाह के अनुसार मैं और मेरी पत्नी आज बहुत खुश हैं और बिलकुल कम बजट में हमे संतान प्राप्ति करने में सफलता मिली |
Clinic Inside Look
Address
Our Location
RZ-B-42 Mahindra Park near, C-1, Pankha Rd
Janakpuri, Delhi 110059
Call Us
9868282982
9999856084
Our Email
drnarendrarathi@gmail.com