असक्रिय शुक्राणु का अर्थ है बेकार शुक्राणु जो कई तरह के होते हैं। जैसे कि दो सिर, छोटे सिर, बड़े सिर, पतली या मुड़ी हुई गर्दन, दो पूँछ या दो से अधिक पूँछ का होना असक्रिय शुक्राणु की पहचान है।
शुक्राणु की जीवित आयु
सीमेन के रूप में शुक्राणु बाहर आते हैं। यदि शुक्राणु एक बार महिला के गर्भाशय में चला जाए तो उसकी आयु 3 से 5 दिन तक की होती है।
शुक्राणु के लिए क्या है हानिकारक
स्पर्म क्या है (व्हाट इस स्पर्म) और एक सक्रिय शुक्राणु की पहचान कैसे कर सकते है, इस जानकारी के अलावा महत्वपूर्ण है की शुक्राणु के लिए कौन सी ऐसी चीज़े है जो हानिकारक होती है।
शुक्राणु पर तापमान का असर पड़ता है जैसे कि शुक्राणु की संख्या सर्दियों में बढ़ जाती है और गर्मियों में कम हो जाती है। इसका कारण गरम पानी से नहाना या लैपटॉप को गोद में रखकर काम करना हो सकता है। इसके सिवा किसी भी तरह के नशे भी शुक्राणु को हानि पहुँचा सकते हैं।