अपने सपनोँ को पूरा करने की चाह में अपनी उम्र का ख्याल हर इंसान भूल जाता है। मेरे परिवार में माँ के रूप में सास, पिता के रूप में ससुर, बहुत प्यार करने वाले पति और एक हम सबका दुलारा बेटा था। लेकिन घर के हालात कुछ ठीक नहीं थे, जिस कारण दूसरे बच्चे की इच्छा को मन में छुपा के रख लिया था। अपने पति की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रख, मैंने उनका साथ देने का फ़ैसला किया।
लेकिन मेरी 37 की उम्र हो चली थी और दूसरे बच्चे की लालसा, आज भी हम दोनों साथियों के भीतर थी। मुझे मेरा परिवार पूरा करने कि इच्छा अक्सर बेटा याद दिलाता था, जिसकी ख्वाहिश अपने एक छोटे भाई-बहन के साथ खेलने की होती थी। जब हमारे हालात संभले तो मैं और मेरे पति, दूसरे बच्चे की लिए तैयार थे। लेकिन तब तक शायद काफी देर हो चुकी थी।
हमने कई डॉक्टरों से सलाह ली, तो कई अस्पतालों के चक्कर काटे, किसी को हमारी समस्या समझ नहीं आ रही थी। एक दिन इन्टरनेट सर्फ करते हुए, मैंने डॉ नरेन्द्र राठी का विडियो देखा जिसमे वो IVF फेल होने के बाद भी कैसे संतान प्राप्त करें इस टॉपिक पर डिस्कशन कर रहे थे हलाकि हमने IVF पहले से कराया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी हमने डॉ. राठी को संपर्क किया और उन्होंने हमें AMH Test कराने के लिए बोला जब हमने टेस्ट कराया तो पाया कि AMH काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है डॉ साहब नै हमें इसके लिए ३ महीने के लिए दवा लेने की सलाह दी और कुछ आयुर्वेदिक बातें भी बताई आप विश्वास नहीं करेंगे भगवान् की दया से हमने राठी जी के कहने के अनुसार काम किया और एक बेटी को जन्म दिया पिछले ही साल | मैं सभी लोगों से निवेदन करना चाहूंगी कि कृपया इधर उधर भटकने से अच्छा है कि डॉ नरेद्र राठी एक विश्वासिक और सफलतम इलाज करते हैं और इन्ही के पास ही इलाज के लिए जाएँ या ऑनलाइन सलाह लें |